धार्मिक

खितौला जैन मंदिर मैं मनाया गया उत्तम आर्जव धर्म पर्व

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । इस समय चल रहे पर्वराज दशलक्षण पर्युषण पर्व में खितौला श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के चलते हुए रोज़ मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना का दौर चालू हो जाता है जिसमे श्रीजी के अभिषेक के साथ अनेकों पूजाएँ होती है। इस दशलक्षण पर्युषण पर्व में जबलपुर गढ़ा से पधारे पंडित राजेश जैन जी के द्वारा रोज़ पूजन अर्चन कराया एवम् प्रवचन दिये जाते है। इसी पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म का पर्व मनाया गया। इस दिन पंडित राजेश जैन जी के द्वारा अपने प्रवचन में प्रतिक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हम सभी लोगो को प्रत्येक दिन प्रतिक्रमण का पाठ करना चाहिए जिसमे हमे श्री जी के समक्ष अपना शीष छुकाकर यह विनती करनी चाहिए की हमारे द्वारा जाने या अनजाने में या माध्यम होने में झूठ, चोरी, हिंसा, कुशील,परिग्रह ये पाँच पाप किए गए हो या किसी भी एक इंद्रिय जीव से लेकर पाँच इंद्रिय जीवों एवम् किसी भी वनस्पति,पृथ्वी को किसी भी प्रकार का कष्ट या नुक़सान पहुँचाया गया हो तो हे प्रभु हमे क्षमा करे हमारे पाप मिथ्या हो। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि इस दशलक्षण पर्यूषण पर्व में शाम के समय पंडित जी के प्रवचन के साथ साथ प्रश्नमंच एवम् मंगलमय आरतीयाँ और बच्चो के धर्म ज्ञान से उत्प्रेरित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button