कृषिमध्य प्रदेश

अधिकारी विहिन तहसील कार्यालय, परेशान होते किसान

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी। तहसील कार्यालय बाड़ी अधिकारी विहिन हो गया। तहसील कार्यालय में एकमात्र शेष रहे तह‌सीलदार का भी स्थानांतरण हो गया। इस कार्यालय में एक तह‌सीलदार एवं दो पद नायब तहसीलदार के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय बाड़ी में पदस्थ तह‌सीलदार प्रमोद कुमार उइके का बेगमगंज स्थानांतरण हो गया है। तहसीलदार के तबादले के साथ ही तहसील कार्यालय बाड़ी अधिकारी विहिन हो गया। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार शिब्बू सिंह कसोरिया का पूर्व में ही टीकमगढ़ तबादला हो गया है। एक अन्य नायब तहसीलदार का पद पिछले कई वर्षों से रिक्त पड़ा है। बताया जा रहा है तहसीलदार का तबादला हो जाने से कार्य संचालन के लिए अन्य तहसील के राजस्व निरीक्षक को बाडी का प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंप कर भेजा जा रहा है। बाड़ी तहसील कार्यालय में पदस्थ एकमात्र राजस्व निरीक्षक सतीश चौधरी का उनके गृह जिले छिंदवाडा में स्थानांतरण हो चुका है। माना जा रहा है कि तहसील कार्यालय बाड़ी के अधिकारी विहिन हो जाने से आमजन के राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं । सूत्रों के अनुसार पिछले लंबे समय से भर्ती नहीं होने से शासन के पास तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की कमी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button