गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की मौत
सिलवानी के आदिवासी अंचल के गुंदरई गांव की घटना, परिवार में मातम का माहौल
सिलवानी । विकासखंड के आदिवासी अंचल के ग्राम गुंदरई में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने घर के पास बने बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गुंदरई निवासी दिलीप आदिवासी की डेढ़ साल की पुत्री मोनिका शनिवार को घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान वह पास ही बने मिट्टी के गहरे गड्ढे में गिर गई, जो बारिश का पानी भरने के कारण तालाब जैसा बन गया था। जब तक परिजनों की नजर पड़ी और वे दौड़कर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।



