टीम सृजाम्यहम व नेहरू युवा केन्द्र स्वामी युवाशक्ति मंडल ने सौंपा ज़िला पंचायत सीईओ को ज्ञापन
रिपोर्टर – स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साइखेड़ा। बुधवार को जिला पंचायत नरसिंहपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (IAS) डॉ. सौरभ सोनवाने का प्रशासन के अमले के साथ जनपद पंचायत साईंखेड़ा में आगमन हुआ। जहां उन्होंने समस्त जनपद पंचायत साईंखेड़ा स्टाफ के साथ मीटिंग ली व वर्तमान चल रही शासन की जन कल्याण योजना एवं आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं जनपद की कार्यप्रणाली के संबंध में चर्चा की इसके साथ ही समाजसेवा से जुड़ी टीम सृजाम्यहम् एवं सांस्कृतिक व खेल गतिविधि से जुड़ा नेहरू युवा केंद्र स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा के सदस्यों ने नगर साईंखेड़ा व साईंखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्रामों में व्याप्त समस्याओं को विस्तार से अधिकारी महोदय को समझाया जिनमे मुख्य बिंदु ये रहे कि नगर साईंखेड़ा आवारा पशुओं की लगातार हो रही दुर्घटना के संबंध में गौशाला की मांग एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल परिसर में हो रही नशाखोरी दारुखोरी एवं कई ग्राम में वेक्सीन सेंटर न होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं एवं नगर साईंखेड़ा में एक व्यवस्थित लाइब्रेरी की आवश्यकता है इन मुख्य माँगो को जिला कार्यपालन अधिकारी के समक्ष लिखित ज्ञापन के माध्यम से रखा इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी (IAS) डॉ. सौरभ सोनवाने ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन आवश्यक माँगो को पूरा करने का अश्वासन दिया व निराकरण करने का अश्वासन दिया । ज्ञापन के दौरान हिमांशु दीक्षित, स्वप्निल सोनी, निशांत बसेडिया, अरुण रजक, नवीन पटैल व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।