मध्य प्रदेश

पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

गैरतगंज । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्नोत्सव का आयोजन शनिवार को ग्राम पंचायत रजपुरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य विजय पटेल रहे
राशन वितरण से पूर्व हितग्राहियों को ऑनलाइन टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य विजय पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है देश के गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है और भाजपा सरकार हमेशा से ही गरीबों के हित में काम करती आई हैँ और करती रहेगी |
इस अवसर पर गिरीश सक्सेना, घनश्याम व्यास, प्रबंधक श्याम बाबू शर्मा, विश्वजीत राय, धनराज गौर सचिव, संदीप राय सहायक सचिव, सुखलाल साहू, खुशी लाल यादव, मुन्नीलाल राय, धनराजसिंह आदिवासी पूर्व सरपंच, जगदीश साहू, छोटे लाल कुशवाहा, रम्मू साहू, विनोद साहू, सफीक खान, लक्ष्मी आदिवासी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button