मध्य प्रदेश

राज्य अतिथि ने किया प्रधामंत्री अन्न उत्सव योजना का साँची में शुभारम्भ


रिपोर्टर :शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । जिले के साँची विधानसभा क्षेत्र की होटल संबोधि में प्रधामंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना का राज्य अतिथि एवं हिमाचल प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
इस अवसर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना इस महामारी के इस दौर कठिन परिस्थियों में गरीब परिवारों को पाँच किलो आनाज थेले में मुफ्त प्रदान किया जारहा है इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और मप्र की शिवराज सरकार बधाई के काबिल हैं।कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मुश्किल दौर गरीबों को 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज दीपावली पर्व नवम्बर माह तक निःशुल्क बांटा जाएगा। चिंता की कोई बात नहीं है। गरीबों के लिए जनधन खातों में 500 रुपये बैंक खातों में पीएम नरेंद्र मोदी ने जमा कराए गए हैं। उन्होंने केंद्र और मप्र सरकार द्वारा गरीब मजदूरों की भलाई के लिए चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को सिलसिले वार गिनाते हुए इनकी जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि फिलहाल शिवराज सरकार ने अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है। मप्र के बारिश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गरीबों को मुफ्त अनाज बाद में वितरित कराए जाने का सरकार ने फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि ग़रीबो के हित में लागू की गई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से करोड़ों गरीब तबके के परिवारों के पेट पालने का काम कर रही है। इस गरीब कल्याण की योजना की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले घोटाले बाज राशन दुकान संचालित करने वालों को उचित कार्रवाई कराकर जेल भेजा जाएगा। साँची की होटल संबोधि में गरीब हितग्राहियों को मुफ्त अनाज वितरित कर लाभान्वित किया है।

ये अतिथि हुए शामिल….
जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन, युवा नेता राकेश शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जेपी किरार, बलराम मालवीय, रत्नलाल जायसवाल , नॉन के महाप्रबंधक विवेक रंगारे, को-आपरेटिव बैंक के सीईओ एनयू सिद्दीकी, एडीएम अनिल कुमार डामोर, एसडीएम एलके खरे, जिला फ़ूड अधिकारी ज्योति जैन सिंघई, पीआरओ अनुभासिंह, नायब तहसीलदार वीएस रघुवंषी, एसडीओपी अदिति भावसार, सांची टीआई एके भाटी।
राज्य अतिथि का किया सम्मान….
कार्यक्रम के बाद में राज्य अतिथि एवं हिमाचल प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग सहित अन्य अतिथियों, अधिकारियों को सांची के बौद्ध स्तूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पवन सोनी ने किया। वहीं आभार व्यक्त एडीएम अनिल डामोर ने किया।

Related Articles

Back to top button