पठारी के रोजगार सहायक सचिव गोलीकांड हत्या के मामले में फंसे,
मामले की शिकायत मृतक युवक के परिजनों ने जिला सीईओ जनपद सीईओ से की
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। गत दिवस जिला मुख्यालय से लगभग छह किमी दूर सागर भोपाल स्टेट हाइवे किनारे बसे पठारी गांव में रास्ते के विवाद में रंजिश को लेकर रघुवीर यादव, पैजनसिंह यादव, रनवीर यादव, सौदानसिंह यादव, सतेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव, रोजगार सहायक सचिव अरुणकुमार यादव बगैरह ने बंदूक की गोलियां चलाईं और दहशत फैलाई।इसके बाद में घरों, पशुओं की डेयरी में पथराव किया। इस हमले में राजमोहन यादव पिता मोकम सिंह यादव उम्र 35 वर्ष की गोलियां लगने से जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं रघुराज यादव, राज मुकेश सहित अन्य एक युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए थे। इसके अलावा अर्जुन यादव 5 लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए थे।गुरुवार को मृतक के परिजन अर्जुनसिंह यादव वगैरह द्वारा जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा, जनपद सांची के सीईओ प्रदीप कुमार छलोतरे को आवेदन दिया है। आवेदन पत्र में बताया गया है कि पठारी गांव के इस हत्या और गोलीकांड में रोजगार सहायक सचिव अरुणकुमार यादव के खिलाफ एफआईआर कोतवाली पुलिस थाना रायसेन में दर्ज है। इस लिहाज से आरोपी रोजगार सहायक अरुण यादव को बर्खास्त करने की मांग की है।
इस सम्बंध में पीसी शर्मा जिला पंचायत सीईओ रायसेन का कहना है कि हां रोजगार सहायक सचिव अरुण यादव के विरुद्ध गंभीर अपराध दर्ज है।इसीलिए उसे जल्द ही सस्पेंड किया जाएगा। सजा पड़ने पर उसे टर्मिनेट कर दिया जाएगा।