मध्य प्रदेश

पटवारी 3500 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में एक पटवारी को 3500 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलखेड़ा के पटवारी विकास (44) पुत्र राजकुमार वेदी ने आवेदक राजेश (41) पुत्र हुलकर सिंह लोधी निवासी ग्राम खापा से पिता की जमीन का स्वयं के नाम पर नामांकन कराने के लिए 3500 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। नरसिंहपुर के गांधी चौक पर रिश्वत की रकम लेते पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया। उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा की अगुवाई में की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह, निरीक्षक नरेश बेहरा, आरक्षक अमित मंडल, पंकज तिवारी एवं राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button