क्राइम

पांच जुए अड्डे से 43 आरोपियों के बीच कुल 47030 रूपये की जप्ती

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह हो रहे हजारों रुपए के जुए फड़ पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने टीम के साथ अलग-अलग जगह दबिश देकर पांच जुए पकड़कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के मोती नगर में 9 आरोपियों से 15850, सिंगपुर में 11 आरोपियों से 5400 और तिंदौनी में 14 आरोपियों से 10130 रूपए जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, प्रधान आरक्षक दिनेश, प्रधान आरक्षक मुकेश दुबे, रामगोपाल, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, आरक्षक आनंद पटेरिया, आरक्षक, शरीफ खान,आरक्षक आरके आदर्श, आरक्षक अखिलेश छारी, आरक्षक विक्रम आरक्षक कुलदीप सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा. तो वहीं सागर नाका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव, आरक्षक गौरव, आरक्षक दीप चंद्र, आरक्षक दीपेश, आरक्षक शहबाज घेराबंदी कर सागर नाका चौकी क्षेत्र के देवरान में हो रहे जुए फड़ पर छापा मार कर आरोपियों से 7500 रुपए की जप्ती बनाई है, तो वहीं बांसा तारखेडा में हो रहे पांच आरोपियों के बीच 8150 रूपये की जब्ती बनाकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button