दुधी नदी पर पुल बनाए जाने की मांग, दर्जनों गांवों के लोग परेशान
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिले को बांटने वाली नगर परिषद साईखेडा के पशिचम से बहने वाली दुधी नदी के बारछी जैतबाडा घाट पर पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।
नदी के उस पार दर्जनों गांवों के लोगों का स्कूल के बच्चों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। लेकिन बरसात के दिनों में पुल और सड़क के अभाव में क्षेत्र वासी अपनी मूलभूत सुविधाऔ से बचित रहते है। साईखेडा में स्कूल कालेज होने के बाद क्षेत्र के छात्र छात्राएं बरसात के दिनों में अध्यापन कार्य के लिए नहीं पहुंच पातीं । जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। पुल निर्माण और सड़क न होने से साईखेडा का व्यापार चौपट हो गया है। साईखेडा के नजदीक नदी पार बारछी, वेदर, डूमर, पुरैना, टाटरा, मलकजरा, सलैया, जैतबाडा, अन्हाई, सुरैला,आदि गांवों के रहवासियों के अपने गांव से 40 किलोमीटर दूर बनखेड़ी, पिपरिया जाना पड़ता है । यदि किसी व्यक्ति की तबीयत ख़राब होने पर समय पर उपचार न मिलने के कारण अपनी जान गवानी पड़ती है। अतः बारछी घाट पर पुल एवं रोड बहुत ही आवश्यक हो गई है।