क्राइम

सांचेत में ₹8000 मूल्य की अवैध शराब जप्त की पुलिस ने

रिपोर्टर : बबलू कुशवाह रायसेन।
रायसेन।
बुधवार को थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत को खबर मिली कि सांचेत ग्राम का श्रीराम लोधी अवैध तरीके से सांचेत में ग्यारसबाद रोड पर बने हुए मकान में अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहा है। तत्काल चौकी प्रभारी जितेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ राजाराम के मकान सांचेत पर पहुंचे, राजाराम लोधी के घर से 79 क्वार्टर पैक शराब एवं 15 लीटर 800 एमएल अवैध शराब जप्त कर लिया गया है। वही मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृतलाल मीणा ने बताया कि पुलिस ने शराब जप्त कर ली है जिसकी कीमत लगभग ₹8000 बताई जा रही है, उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पिछले जनवरी से अभी तक जिले में कई शराब माफियाओं पर कार्यवाही की गई है अभी तक अवैध शराब माफियाओं पर 513 मामले दर्ज कर लगभग 4000 लीटर जिसकी कीमत करीब ₹1200000 है शराब को जप्त कर के दोषियों के प्रति कानूनी कार्यवाही की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button