मध्य प्रदेश

थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यापारियों से दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा

सिलवानी। शनिवार को थाना प्रभारी पूनम सविता ने पुलिस बल के साथ सर्राफा व्यापारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम चर्चा की। चर्चा का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा जरूरतों के मद्देनज़र व्यापारियों को सतर्क करना और पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराना था।
थाना प्रभारी पूनम सविता ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे, चौकीदार की नियुक्ति और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी ली तथा रूटीन चेकिंग के तहत दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। उन्होंने व्यापारियों को सजग रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और समय-समय पर ऐसे निरीक्षण किए जाएंगे। इस दौरान सर्राफा व्यापारी संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button