मध्य प्रदेश

गौ माताओ के बीच मनाया प्रकाश श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन

बरेली। बरेली नगर में एक नई परम्परा की शुरुआत हुई, जहां मार्केटिंग सोसायटी के प्रवन्धक प्रकाश श्रीवास्तव ने अपना जन् दिन हिन्दू उत्सव समिति द्वारा संचालित गौशाला में गौ माताओ के बीच मनाया, जहां उन्होंने गायो को गुड़ चारा खिलाया ओर गौ सेवा में आगे बढ़ते हुए 5 बोरी सुदाना पशु आहार समिति को भेंट कि अपने जन्मदिवस पर केक काटने की परंपरा से दूर फिजूल खर्च ना करते हुए गौ सेवा में पशु आहार की 5 बोरी देकर एक सच्चे गौ सेवक होने का दायित्व निभाया प्रकाश श्रीवास्तव ने। और लोगो को प्रेरित भी किया कि अपने जन्मदिवस को गौशाला में मनाकर एक दिन, दो दिन का गौ माताओ को चारा की व्यवस्था करें। जिससे दिल को सुकून मिले । ऐसे ही सभी लोग करने लगे तो कोई भी गौधन भूखा नही रहेगा और ना ही आवारा होगा । जन्मदिन पर लोग हजारो रुपये के फ्लेक्स वगेरह लगाते है एक आध फ्लेक्स कम कर गौ माताओ की सेवा में लगाकर अपने जन्म उत्सव को सफल बना सकते है।

Related Articles

Back to top button