मध्य प्रदेश

ठेकेदारों को समय पर नहीं किया राशि का भुगतान, कार्य में लापरवाही बरतने पर पीडब्ल्यूडी ईई को थमाया शोकाज नोटिस

ठेकेदारों की भुगतान की करोड़ों की राशि अटकी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पुल पुलियाओं सहित भवन मेंटेनेंस कार्य तो करवा लिया गया है।लेकिन इन ठेकेदारों की काम के बदले फंसी करोड़ों की राशि अटकी हुई है।ठेकेदारों के राशि भुगतान करने में देरी और घोर लापरवाही बरतने के मामले में पीडब्ल्यूडी भोपाल संभाग सीई ने रायसेन के मुख्य अधीक्षण यंत्री श्रीकिशन वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि डेढ़ दर्जन से अधिक ठेकेदारों की करोड़ों रुपये का भुगतान के लिए रात12 बजे तक परेशान होना पड़ा। ठेकेदारों ने इस लापरवाही बरतने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारियों से की थी।
भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग डिवीजन रायसेन के करीबन 19 से ज्यादा ठेकेदार दफ्तर में एकत्रित हुए। किन्तु उनका कम्प्यूटर में तकनीकी समस्याओं के कारण राशि भुगतान नहीं हो सकी। अगले दिन फिर से पीडब्ल्यूडी रायसेन में जिलेभर के सभी ठेकेदार रात 12 बजे तक विभाग के ईई के चेंबर के बाहर घण्टों इंतजार करते रहे। लेकिन आखिरकार आधी रात तक बेवजह परेशान होते रहे। अंत में सभी ठेकेदारों को मायूस होकर वाहनों में सवार होकर घर रवाना होना पड़ा। एक ठेकेदार ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने मटेरियल उधार लेकर कार्य पूर्ण किया है। मटेरियल सप्लायर राशि भुगतान के लिए दबाव डाल रहे हैं। जिससे सभी ठेकेदार चिंता में पड़ गए हैं।
इस संबंध में श्रीकिशन वर्मा ईई पीडब्ल्यूडी रायसेन का कहना है कि ठेकेदारों को राशि का भुगतान जल्द कराया जाएगा। कम्प्यूटर में तकनीकी प्रॉब्लम्स आ जाने की वजह से डाटा लॉगिन नहीं हो सका। सर्वर डाउन की समस्या बनी रही।

Related Articles

Back to top button