रेलवे मजदूर संघ की बैठक संपन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल का डिविजनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग रविवार को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा उमरिया के सभा हाल में आयोजित की गई, बैठक के मुख्य अतिथि एनएफआईआर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के अध्यक्ष तपन चटर्जी कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल अभियंता उमरिया पीर मोहम्मद सभा के संयोजक संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव आयोजन समिति के अध्यक्ष रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा उमरिया के सचिव जावेद खान स्वागत कमेटी के अध्यक्ष रेलवे मजदूर कांग्रेस उमरिया के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत दीक्षित के उपस्थिति में संपन्न हुआ
बिलासपुर मंडल के 13 शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए बैठक में सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक के एजेंडा पर चर्चा की गई, बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मजदूर नेता तपन चटर्जी ने कहा पूरे भारतीय रेल में संयुक्त रेल महासभा द्वारा वर्तमान केंद्र सरकार के निजीकरण का पुरजोर विरोध किया जा रहा है निजीकरण आम जनता और रेल कर्मचारियों दोनों के लिए ही नुकसानदायक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल अभियंता उमरिया द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा बिलासपुर रेलवे जोन में एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन मजदूर कांग्रेस रेल के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है साथ ही उन्होंने रेलवे मजदूर कांग्रेस की अनुशासन की प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने कहा एनएफआईआर और रेलवे मजदूर कांग्रेस लगातार रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार से हर मंच में प्रमुख मांग कर रही है की तत्काल न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए ट्रैक महीनों के सभी विभाग में जाने के लिए ओपन टू ऑल किया जाए साथ ही महिला रेल कर्मचारियों को ट्रैक मैन से हटाकर भी दूसरे विभाग में शामिल किया जाए उन्होंने रेलवे मजदूर कांग्रेस के सभी शाखा पदाधिकारियों से अपील की कि आप लोग सब रेल कर्मचारियों के सुख-दुख ईमानदारी से सेवा करें , रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव ने कहा किसी आईसी क्षेत्र में सभी रेलवे का कालोनियों में रोड नाली पानी चिल्ड्रन पार्क आवास मरम्मत आदि के कार्य हमारे साथ आओ के पदाधिकारी के सक्रियता से कार्य हो रहे हैं उन्होंने सभी शाखाओं से आह्वान किया कि आप निरंतर रेलवे कॉलोनी पर यात्रा जनसंपर्क करते रहे, केंद्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन , विजय अग्निहोत्री , आर के सांडेय , शेर खान ने भी संबोधित किया।
उमरिया बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी व विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें प्रमुख हैं करंजी शाखा से सचिव पप्पू सिंह , आर एन राम, अभिलाष कुमार, अनूपपुर शाखा से जयंता दास गुप्ता, संजीव राव, रंजीत कुमार, शहडोल शाखा से सी एन सिंह बालकृष्ण बंगारी अनूप सोनटके, उमरिया शाखा से प्रशांत दीक्षित, जावेद खान, सुरेंद्र दास, अमरनाथ पटेल, संतोष विश्वकर्मा, रामू राव, सुनील कुमार यादव, नीरज दुबे, एजाज खान, उमेश तिवारी, विवेक नापित, राजेश यादव बिलासपुर से शाखा सचिव गौरीशंकर आईज, एमडब्ल्यू इस्लाम, लोकनाथ पटेल, डीडी महेश मलाई सील, चांपा से शाखा सचिव जयप्रकाश यादव, कोरबा से नरेश त्रिवेदी आदि शामिल हुए।