मध्य प्रदेश

करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने मिलकर मंत्री बिसाहूलाल के बयानों पर किया प्रदर्शन और पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग

रिपोर्टर : जगदीश सिंह राजपूत, बरेली
बरेली ।
बिगड़े बोल के लिए हमेशा चर्चाओं में रहे जो बिसाहूलाल सिंह के नाम से पूरे मध्यप्रदेश में जाने जाते हैं ऐसे भाजपा सरकार में मंत्री बने बिसाहूलाल सिंह जो पूर्व में भी मातृशक्ति के खिलाफ अनर्गल बयान दे चुके हैं एक कार्यक्रम में बिसाहूलाल सिंह ने क्षत्रिय समाज की महिलाओं के खिलाफ जो निंदनीय बयान दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं उनका कायरता पूर्ण बयान है मंत्री बिसाहूलाल ने कहा कि क्षत्रिय समाज की महिलाओं को घर से बाहर निकालो उनसे हाथ पकड़ कर कार्य कराओ इस बयान की मध्यप्रदेश में नहीं पूरे देश में निंदा हो रही है। राजपूत समाज इससे आहत है और पूरे प्रदेश में राजपूत समाज एवं अन्य संगठनों के द्वारा मंत्री बिसाहूलाल का पुतला दहन किया जा रहा है इसी विषय पर उदयपुरा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र सिंह पटेल से जब पूछा गया कि आपका इस विषय पर क्या कहना है? उन्होंने कहा कि मातृशक्ति हमेशा सम्मानीय पूजनीय होती है वह किसी से भी वर्ग से हो चाहे वह शक्ति समाज से हो या नफरत से हो हमेशा पूजनीय है और मंत्री के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है ऐसे मंत्री को तो माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरी मांग है तुरंत बर्खास्त किया जाए और पार्टी से भी हटाया जाए क्योंकि यह हमारी मातृ शक्ति के मान सम्मान की बात है किसी मंत्री को अधिकार नहीं है कि वह अनर्गल टिप्पणी करें क्षत्रिय समाज के साथ अन्य वर्ग की महिलाओं में भी रोष है और रोष होना भी स्वाभाविक है क्योंकि मंत्री का बयान इतना निंदनीय है उसके लिए शब्द भी नहीं है मेरी तो प्रदेश सरकार के मुखिया से मांग है कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए विधायक पटेल ने बताया है वही बिसाहूलाल है जो दल बदल कर भाजपा में जाकर मंत्री बन बैठा है इससे पूर्व भी इस के बयान मातृ शक्ति के खिलाफ रहे हैं साथ ही भाजपा को भी स्पष्ट करना चाहिए मंत्री के बयान पर उनका क्या स्टैंड है मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसे गैर जिम्मेदाराना निंदनीय बयानों की कड़ी निंदा करती है और देश की मातृ शक्ति को नमन करती है वही राजपूत समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने सवर्ण समाज के लोगों ने मंत्री के इस बयान की निंदा की है और मांग की है कि ऐसे मंत्री को सरकार तुरंत हटाए अन्यथा पूरा स्वर्ण समाज राजपूत छत्रिय समाज गंभीर निर्णय के लिए बाद होगा इसी संबंध में रविवार को तहसील प्रांगण के सामने मुख्य मार्ग पर पुतला दहन किया गया और करणी सेना और क्षत्रिय समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई । नारेबाजी करते हुए तहसीलदार नीरू जैन को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते हुए करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने कहा कि अगर तुरंत मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया तो आगे आंदोलन उग्र होगा।

Related Articles

Back to top button