पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अश्वनी मिश्रा को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान पचपेड़ी निवासी अश्वनी मिश्रा जेल पुलिस सेवा में अपनी 35 वर्ष के कार्यकाल में सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम सेंट्रल जेल डिंडोरी मे एक भावनात्मक और गरिमामय वातावरण मेंम सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त अश्वनी मिश्रा को फूल माला पहनाकर, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अश्वनी मिश्रा जेल पुलिस सेवा में अपनी 35 वर्ष की सेवाकाल में निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया है। अधिकारियों ने अश्वनी मिश्रा के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। इस अवसर पर सेंट्रल जेल के अधिकारी एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त अश्वनी मिश्रा के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके मृदुभाषी स्वभाव, अनुशासनप्रियता तथा उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा की। विदाई समारोह में ममता मिश्रा, आशीष मिश्रा, काजल मिश्रा, आशीष परोहा, राममिलन गुड्डू मिश्रा सहित परिवारजन उपास्थित रहे।



