सरदार पटेल, प्रियदर्शनी देश की महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने याद कर किया नमन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रविवार को भारतदेश के एकता अखंडता की मिसाल बने लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल एवं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं प्रियदर्शनी स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर रायसेन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सागर रोड़ में दोपहर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों द्वारा सरदार पटेल और प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी आधुनिक तकनीक का जनक बताते हुए उनके व्यक्तित्व और देश की उन्नति खुशहाली एकता अखंडता और सुरक्षा संबंधित कार्यों की तारीफ करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, हकीम उद्दीन मंसूरी, प्रवक्ता जावेद अहमद खान, विकास शर्मा, मजहर कबीर, रूपेश तन्तवार, वकील दौलतराम सेन, दुर्गेश खरे, वसीम पटेल वस्सु, दुलारे दुल्लू भाई, वकील बाबर अली, अकील इंडियन हसीब हिंदुस्तानी, जावेद कदीर, फ़ाईज कबीर, संजीव मनोज शर्मा, राजेश कुशवाह, मोहन राय, अनीस खान आदि शामिल हुए।