मध्य प्रदेश
एसडीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
सिलवानी । शासकीय श्रीकृष्ण गौशाला जमुनिया का गुरुवार को सिलवानी एसडीएम पीसी शाक्य ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भूसा भंडार में गेंहू-सोयाबीन का भूसा रखा पाया गया गौशाला के गोवंश आहार पाते पाए गए। गौशाला में कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं से उनके गौशाला में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गौशाला स्टॉफ पंजी का निरीक्षण एवं कार्यकर्ताओं से स्वंय पूछ कर जानकारी ली। पेड़-फूलदार पौधों के गौशाला में रोपण से सराहना व्यक्त की। गौशाला संचालनकर्ता द्वारा बनाये गए भूसा शेड का, कार्यकर्ता शेड देखा एवं गौशाला में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई टीप दी एवं और अधिक साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिए।