बुध होंगे 29 नवम्बर को अस्त इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय 13 दिसम्बर तक मिल सकती है अच्छी खबर
Astologar Gopi Ram : आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
llॐll⚜️”ॐ नमः शिवाय”⚜️llॐll
🔮 बुध होंगे 29 नवम्बर को अस्त इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय 13 दिसम्बर तक मिल सकती है अच्छी खबर
🪐 29 नवम्बर 2024 : बुध ग्रह 29 नवंबर की शाम को वृश्चिक राशि में अस्त हो जाएंगे। दिसंबर के दूसरे हफ्ते की 11 तारीख तक बुध अस्त अवस्था में ही रहेंगे। 13 दिनों तक बुध के अस्त होने से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। ये राशियां करियर से लेकर निजी जीवन तक हर क्षेत्र में अच्छे बदलाव देख सकती हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी इनके लिए समय अच्छा रहेगा। राशिचक्र की ये भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं विस्तार से आचार्य श्री गोपी राम से।
🐂 वृषभ राशि : बुध के अस्त होने के बाद आपको कुछ अच्छे बदलाव जीवन में देखने को मिल सकते हैं। आप सामाजिक स्तर पर कम बोलेंगे और ज्यादा सुनेंगे, जिससे आपके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का भी इस दौरान आपको साथ मिलेगा और मुश्किल कार्यों को भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। बीते समय में निवेश किया था तो कोई अच्छी खबर आपको प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही मेहनत का भी उचित परिणाम आप पाएंगे। इस दौरान दुनिया से हटकर एकांत में समय आप बिता सकते हैं, और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं।
⚖️ तुला राशि : बुध के अस्त होने से आपकी वाणी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आप इस दौरान जरूरी बातों के अलावा शांत रहना ही पसंद करेंगे। करियर में इस राशि के जातकों को अनुकूल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोई खुशखबरी आपको प्रफुल्लित इस दौरान कर सकती है। जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे उनका सपना भी इस दौरान पूरा हो सकता है। माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पैतृक कारोबार करने वाले लोगों की कोई योजना पूरी होने की भी संभावना है। पिता के द्वारा दी गई कोई सीख आपके बहुत काम आएगा। अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए आप योग ध्यान करते नजर आ सकते हैं।
🐬 मीन राशि : आपके लिए बुध का अस्त होना कई मायनों में फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके पास कम कार्य होगा जिससे घरवालों को आप उचित समय दे सकते हैं। हालांकि, कमाई के कुछ नए स्रोत आपको इस दौरान मिल सकते हैं। अगर शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो भाग्य आपका साथ दे सकता है और आपको बड़ा मुनाफा मिलने की भी उम्मीद है। परिवार के किसी सदस्य को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है, जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा। इस राशि के लोगों को कला के क्षेत्र में उपलब्धियां इन 13 दिनों में हासिल हो सकती हैं। आप भौतिक चीजों पर भी इस दौरान थोड़ा खर्च कर सकते हैं।