महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी, व्याखयान का आयोजन किया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ आरती धुर्वे की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा चौरसिया के मार्गदर्शन में एड्स जागरूकता अभियान अंतर्गत संगोष्ठी/व्याखयान का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान से ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर ने एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया। आपने बताया कि एड्स किस तरह फैलता है, इसकी सावधानियां इससे कैसे बचें, इसकी रोकथाम के लिए क्या किया जाना चाहिए । साथ ही स्वयंसेवकों ने इस संबंध में प्रश्न पूछे जिनकी शंका का समाधान बीएमओ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा चौरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।