जिले में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान, 35 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का रखा गया है लक्ष्य
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ सहित अधिकारियों को दिए निर्देश
रायसेन। प्रदेश के साथ-साथ रायसेन जिले में भी 21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ तथा एसडीओपी को वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 21 जून को 35 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्ययोजना और समन्वित प्रयासों से इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
कलेक्टर भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि सभी की मेहनत, लगन, दूरदृष्टि और समन्वित प्रयासों का ही परिणाम है कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है। आगामी महीनों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है, हमें इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। लोगों को जागरूक करना होगा, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोग संक्रमित हुए हैं लेकिन वैक्सीनेशन होने की वजह से उन्हें जल्दी रिकवर होने में मदद मिली।
तीसरी लहर रोकने अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि प्रदेश के साथ जिले में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। अभियान के अंतर्गत 18+ आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन निःशुल्क लगाया जाएगा। जितनी अधिक संख्या में वैक्सीनेशन होगा, उतना ही अधिक लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु सकारात्मक माहौल बनाया जाए, लोगों को अभी से जागरूक किया जाए और इसमें वॉलिंटियर्स, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, मैदानी अमला सभी का सहयोग लिया जाए। उन्होंने बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं तथा वैक्सीनेशन निर्धारित समय पर प्रारंभ हो। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जिनकी ड्यूटी लगाई जाए, वह निर्धारित समय से पूर्व ही सेंटर पर उपस्थित रहें। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान की उनके द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्रों में शिविर लगाकर किया जाए श्रमिकों का वैक्सीनेशन
कलेक्टर भार्गव ने सीएमएचओ तथा मण्डीदीप बीएमओ को मण्डीदीप में अतिरिक्त सेशन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि फैक्ट्रियों में वर्कस को वैक्सीन लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने सॉची बीएमओ को भी पीपलखिरिया में शिविर लगाकर श्रमिकों का वैक्सीनेशन किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ईट भट्टों, क्रेशर मशीन में काम करने वाले श्रमिकों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वैक्सीनेशन हेतु ग्राम पंचायतों में व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को पहले से ही वैक्सीनेशन की जानकारी देने के निर्देश दिए।
लोगों से संवाद कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने एसडीओपी सहित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में पुलिस को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। वैक्सीनेशन के लिए सकारात्मक माहौल बनाने पुलिस अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार के साथ क्षेत्रों का भ्रमण करें और लोगों से संवाद करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।
वनग्रामों और तेंदूपत्ता समिति सदस्यों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं- डीएफओ
डीएफओ अजय कुमार पाण्डे ने सभी वन अधिकारियों को तेन्दूपत्ता समितियों के सदस्यों और परिवारजनों, वनग्रामों तथा मंजरे-टोलों में सभी वयस्क लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में पूरी लगन और सेवाभाव से अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिले की तीन सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाली रेंजों को विश्व वानिकी दिवस पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा, एसडीएम एल.के. खरे, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।