मध्य प्रदेश

सिलवानी में धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव भजन संध्या का आयोजन

भक्तों ने भक्ति रस में झूमकर किया नृत्य, देर रात तक गूंजते रहे भजनों के सुर
सिलवानी। सांदीपनि विद्यालय प्रांगण में शनिवार की रात श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा भव्य श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के भक्तजन बड़ी संख्या में एकत्र हुए और देर रात तक भक्ति भाव में सराबोर होकर झूमते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने विशेष रूप से सहभागिता की। ठाकुर रामपाल सिंह ने श्री खाटू श्याम जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि “ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश प्रसारित होता है।”
भक्ति से ओतप्रोत इस संध्या में सुश्री जाह्नवी शर्मा एवं सुश्री निशि चौरसिया द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय भजनों ने वातावरण को पूर्णतः भक्ति रस और दिव्यता से भर दिया। श्याम नाम के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण यादव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी, मोनू मंतबर पुनीत समैया सहित नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्याम भक्त समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही नगर में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के भक्तों को स्थायी दर्शन एवं भक्ति केंद्र की सुविधा प्राप्त होगी।
भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन नगर के धार्मिक एवं सामाजिक जीवन में एक अविस्मरणीय संध्या के रूप में याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button