धार्मिक

माता रानी का मुस्कुराता हुआ चेहरा : कोरोनाकाल में उदासी देखी, लोग अपने गमों को भूल जाएं,

एमपी के मूर्तिकार ने बना दी देवी मां अंबेरानी की खिलखिलाती मूर्ति
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन, सिलवानी।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक मूर्तिकार ने देवी मां भगवती की मुस्कुराती मूर्ति बनाई है। मूर्ति देखने में एकदम सजीव लगती है। मूर्तिकार पवन कुमार का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों के चेहरों पर उदासी देखी। अपनों के चले जाने से मायूस थे, लोग अपने गमों को भूल जाएं, इसलिए देवी मां दुर्गा के मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ मूर्ति बनाने का विचार आया।
छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में रहने वाले मूर्तिकार पवन कुमार प्रजापति की बनाई इस मूर्ति को देखने पूजन दर्शन आरती के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उनकी बनाई गई मूर्तियां छिंदवाड़ा ही नहीं, पड़ोसी जिले नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी तक में चर्चित हैं।
दुर्गा मां की ये मनमोहक मूर्ति मूर्तिकार पवन ने बनाई है…
मृगांचल एक्सप्रेस रिपोर्टर को मूर्तिकार पवन प्रजापति ने बताया कि कोरोना काल में बहुत से परिवारों ने अपनों को खो दिया। इससे उनके चेहरों पर मायूसी है। अपने परिवार के मेम्बरों के अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से वे गम में डूबे हुए थे।इसे ध्यान में रख माता रानी शक्ति स्वरूपा महिषासुर मर्दिनी के मनमोहक मुस्कुराते हुए चेहरे वाली मूर्ति बनाई। उम्मीद है कि इसे देख लोग अपने गमों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ेंगे। ऐसी माता रानी से कामना है।
मूर्ति देखने में बिल्कुल सजीव लगती है….
पवन प्रजापति के द्वारा इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले साल भी एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई गईं थी। काफी लोगों ने उनकी बनाई मूर्तियों को अपने घरों में लाकर स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button