मध्य प्रदेश

चलती हुई आईटेन कार में अचानक लगी आग, कार मालिक सुरक्षित


दमकल ने पहुंच कर पूरी तरह पाया आग पर काबू
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में कृषि उपज मंडी के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती हुई कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी
आपको बता दें कि ओमकार साहू अपनी आई टेन कार से जा रहे थे कि अचानक उसमें धुआं उठता देख उन्होंने कार को साइड से लगाने के लिए मोड़ी धूएं के कारण कुछ नजर नहीं आया और कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। वे कार से तत्काल उतर गए । कार धूं-धूं कर जलने लगी, नगर पालिका की दमकल को सूचना दी गई जब तक दमकल आई तब तक आधे से अधिक कार जल चुकी थी, आग पर पूरी तरह काबू दमकल ने आकर पाया। आग से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यदि समय रहते कर चालक नीचे नहीं उतरते तो गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Related Articles

Back to top button