नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का हुआ निराकरण पक्षकारों को मिला लाभ
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।
आरोन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा गुना के मार्गदर्शन में आरोन न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 02 खंडपीठ निर्मित की गई खंडपीठ क्रमांक 01 पीठासीन अधिकारी श्री शशांक खरे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 एवं खंडपीठ क्रमांक 02 पीठासीन अधिकारी श्री प्रत्यूष चतुर्वेदी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 के न्यायालयों से प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया गया । नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका आरोन भारतीय स्टेट बैंक आरोन भारतीय स्टेट बैंक बरखेड़ा हाट मध्यांचल ग्रामीण बैंक आरोन एवम मध्यांचल ग्रामीण बैंक रामपुर के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया नेशनल लोक अदालत में बार अध्यक्ष महेंद्र श्रीमाल सहित समस्त अधिवक्ता गण बैंक कर्मचारीगण न्यायालीन कर्मचारीगण एवम पक्षकार गण नेशनल लोक अदालत में सम्मिलित हुए।