कृषिमध्य प्रदेश

किसानों ने किया हाईवे पर चक्काजाम, तहसीलदार की मध्यस्थता से हुआ समाप्त

सिलवानी। मंगलवार को हम्मालों की हड़ताल के कारण नीलामी शुरू नहीं हो पाने से आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी गेट के सामने स्टेट हाईवे 15 सागर बरेली मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि धान तूलाई में व्यापारियों द्वारा किसानों से ₹20 प्रति कुंटल किसानों से धान तूलाई का लिया जा रहा है और व्यापारियों द्वारा हम्मालों को ₹ 7, रुपये प्रति कुंटल दिया जा रहा है जिसको लेकर हम्मालों द्वारा हड़ताल कर दी । और तुलाई बंद कर दी, वहीं व्यापारियों द्वारा भी किसानों को उनकी उपज का पूरा नगद भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान चक्काजाम कर रहे है।
किसानों ने बताया कि हम आज सुबह 7 बजे कृषि उपज मंडी सिलवानी में आए हुए हैं। लेकिन 12 बजे तक नीलामी शुरू नहीं हो पाई है!
चक्काजाम की जानकारी मिलने पर सिलवानी तहसीलदार संजय नागवंशी मौके पर पहुँचे, व्यापारियों और किसानों से चर्चा के बाद धान का भुगतान 50 नगद एवं शेष भुगतान एक सप्ताह में करने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण का आश्वासन के बाद करीब 1 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button