राजस्व विभाग द्वारा किए गए नवीन नियमों, संशोधनों से आमजन को मिलेगा लाभ- कलेक्टर
राजस्व विभाग से संबंधित नवीन नियमों, प्रमुख संशोधनों के संबंध में कार्यशाला आयोजित
रायसेन। राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम नियमों, प्रमुख संशोधनों तथा इनके अनुरूप विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में कलेक्टर सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा राजस्व विभाग के नवीनतम एवं संशोधित नियमों और इनसे नागरिकों को होने वाले लाभ के संबंध में राजस्व अवगत कराया गया।
कार्यशाला में सॉची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित बनाए गए नए नियमों, संशोधनों से किसानों और नागरिकों को लाभ होगा। इन नवीन नियमों से लोगों के राजस्व संबंधी कार्य पहले की अपेक्षा कम समय में और सरलता से हो सकेंगे।
कार्यशाला में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि भू-राजस्व संहिता 1959 के राजस्व न्यायालयों की न्यायालयीन प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से किए गए संशोधनों से जनसामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिले में जनप्रतिनिधियों, सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभाषकगण, दस्तावेज लेखक, अर्जीनबीस, अन्य हितबद्ध पक्षों को आमंत्रित कर उन्हें इन नवीन नियमों, प्रमुख संशोधनों का प्रस्तुतिकरण करते हुए अवगत कराया जाए।
कलेक्टर दुबे ने बताया कि विभाग द्वारा संहिता को नया स्वरूप देते हुए भूमियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक विधिक संशोधन किए गए हैं। साथ ही राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ बनाने के उपाय, भूमिधारकों और प्रशासन के बीच संव्यवहार को सरल एवं जनोन्मुखी बनाने, राजस्व सेवाओं के प्रभावी प्रदाय के उपाय तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के भूमिस्वामियों, लघु एवं सीमांत किसानों के हित संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यशाला में अपर कलेक्टर अनिल डामोर तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भू-राजस्व संहिता 1959 के नए स्वरूप के अंतर्गत धाराओं में किए गए संशोधनों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व न्यायालयों की प्रक्रिया, व्यय प्रवर्तन/डायवर्सन, आबादी सर्वेक्षण, धारणाधिकार, राजस्व विभाग के एमपी भूलेख पोर्टल, आरसीएमएस पोर्टल, सारा पोर्टल तथा किसान एप के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।