बैक खाते में उपभोक्ताओं की राशि सुरक्षित नही, अज्ञात व्यक्ति ने निकाले एक लाख रुपये

बैक, पुलिस साईबर, निष्क्रिय
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बैंकों में जमा लोगों की गाढी मेहनत की कमाई की जमा पूंजी लगता है कि सुरक्षित नही है सुरक्षा के नाम पर बैंक में जमा लाखो रूपये की जमा पूंजी सेफ मानी जानी वाली राशि कब बैक खातो से गायब हो जाये और कब बैक माफियाओ के व्दारा हडप कर ली जाये और बैक से निकाल ली जाये कुछ कहा नही जा सकता बैको मे जमा राशि पर अब ऐसा लग रहा है कि अज्ञात बैंक माफिया गिरोह उनकी मेहनत की गाढी कमाई पर डाका डालने में लगे हुए हैं। भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा गौरझामर की खाता धारक एक शिक्षक महिला के खाते से अज्ञात तत्वो व्दारा एक लाख रुपये निकाल लिये जब उक्त महिला बैक मे अपने रूपये निकालने गई तो कैशियर के व्दारा बताया गया की आपके खाते में तो एक लाख रुपये पहले ही निकाल लिये गये है तो महिला हितग्राही घबरा गई उसने कहा की मेने तो एक लाख रुपये अभी तक नही निकाले फिर मेरे खाते से एक लाख रुपये किसने और कैसे निकाल लिये तब पीडित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस, बैक शाखा गौरझामर आदि में की इस पर कोई कार्यवाही नही होने पर तब इसकी शिकायत साईबर क्राइम ब्रांच सागर मे भी की लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम सामने नही आने पर लगने लगा है की अब लोगो के गाढे मेहनत की कमाई बैक में सुरक्षित नहीं है। हमारे संवाददाता को पीड़ित परेशान और बैंक माफियाओं की लूट की शिकार हुई महिला शिक्षिका अनीता कुमार पति स्वर्गीय जयंत अक्षय कुमार निवासी सागर ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति व्दारा संभावित राशि ₹100000 एक लाख रुपये निकाल लिए गए थे जिसकी शिकायत मैंने साइबर क्राइम ब्रांच में की थी एवं पुलिस थाने में शिकायत लिखी नहीं गई थी इस पर पीडिता ने सीएम हेल्पलाइन में 10 बार शिकायत की लेकिन हर बार किसी प्रकार के समाधान के बिना मेरी शिकायत बंद कर दी जाती रही मैंने अपनी गौरझामर स्थित एसबीआई बैंक शाखा में भी शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक कोई समाधान नहीं हुआ है इस सम्बन्ध मे पीडिता ने कलेक्टर, एसपी सागर एसबीआई बैक, साईबर क्राइम ब्रांच से गुहार लगाई है की उनकी एसबीआई बैक शाखा गौरझामर से निकाली गई एक लाख रुपये की राशि की जांच शीघ्र की जावे जिससे पीडिता को न्याय व हडपी गई राशि वापिस मिल सके।