पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर बच्चो ने दिखाया कौशल
सिलवानी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास को दृष्टिगत रखते हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी में किया गया जिसमें शिशु कक्षा के भैया बहनों द्वारा १०१ पार्थिव शिवलिंग एवं मिट्टी के खिलौने जैसे -हाथी, नंदी का निर्माण किया गया। छोटे-छोटे भैया बहनों ने अपने अंदर के कौशल को निखारते हुए मिट्टी के द्वारा विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया । इस अवसर पर शिशु वाटिका के भैया बहन एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वीर शिवाजी शिक्षण समिति सिलवानी के अध्यक्ष किशोर सिंह शेखावत ने 101 शिवलिंग का पूजन-अर्चन कर भैया-बहनों एवं उनके पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म से ही कौशल का विकास होता है और ऐसे आयोजन शिशु मंदिर में ही संपन्न होते हैं जो शिक्षण के साथ-साथ बालक के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम की संयोजन शिशु वाटिका प्रमुख सुनीता जैन दीदी द्वारा किया गया कार्यशाला में 27 भैया बहन एवं उनके पालक उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा ने भैया बहनों को आशीर्वचन दिए एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।