कृषिमध्य प्रदेश

मूंग-उड़द खरीदी 15 दिन बढ़ाये जाने विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। पिछले दिनों शासन द्वारा एक आदेश जारी करते हुये दिनांक 15 सितम्बर तक खरीदी संबंधी आदेश जारी किये थे जिससे किसान अत्याधिक परेशान हो गये थे क्योंकि बहुत से ऐसे किसान थे जिनको एसएमएस प्राप्त नहीं था और इतने कम समय में उनकी खरीदी भी संभव नहीं थी। इसी तारतम्य में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह से मिलकर समस्या से अवगत कराया था। विधायक सिंह ने किसानों की उपरोक्त समस्या पर तत्काल अमल करते हुये कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को एक पत्र प्रेषित करते हुए मूग उड़द की खरीदी में 15 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किये जाने संबंधी पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर अमल किया जायेगा और किसानों का पूरा उड़द मूग की खरीदी कि जायेगी। वहीं उपरोक्त समस्या को देखते हुये बड़वारा विधायक ने कांग्रेस नेता सिद्धार्थ दीक्षित, प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश परौहा, शैलेन्द्र पौराणिक को संबंधी खरीदी केन्द्र निरीक्षण के निर्देश दिये थे जहां पर पहुंचकर उपरोक्त नेताओं ने भी किसानों की समस्या से रूबरू हुये और तत्संबंध में जानकारी विधायक को दी जिसके बाद विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मूंग-उडद खरीदी में 15 दिन का अतिरिक्त समय देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button