चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया मंगलवार को रायसेन प्रवास पर

रायसेन। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया (विक्की भैया) 14 सितंबर 2021 मंगलवार को रायसेन जिले का भृमण कर स्वजातीय बन्धुओ से मुलाकात करेंगे।
चौरसिया समाज के व्यक्तियों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति को जानने का प्रयास करेंगे। समाज के उत्थान एवं विकास के लिये किस तरह संगठित होकर कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) के जिला अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया (विक्की भैया) 14 सितंबर 2021 मंगलवार को प्रातः 10 बजे भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय से प्रस्थान कर 11 बजे रायसेन में स्वजातीय बन्धुओ से मुलाकात करेंगे। ततपश्चात 12 बजे देवनगर, 1 बजे गढ़ी में चौरसिया समाज की बैठक में सम्मिलित होंगे। 3 बजे गढ़ी से बेगमगंज में स्वजातीय बन्धुओ से मुलाकात करेंगे। बेगमगंज से सिलवानी में चौरसिया समाज की बैठक में सम्मिलित होंगे।
चौरसिया समाज द्वारा सामाजिक पत्रिका ताम्बूल मिलन स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। दो वर्ष से कोरोना के कारण सामाजिक सम्मेलन नही हो पाए। सामाजिक गतिविधिया अवरुद्ध है। इस स्मारिका में समाज की गतिविधिया, विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय का प्रकाशन किया जावेगा।
उन्होंने ने सभी स्वजातीय बन्धुओ से बैठक में सम्मिलित होकर समाज विकास में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया है। कल भृमण के बाद अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी।
