मध्य प्रदेश
चार बर्षीय अज्ञात मासूम लकी के माता पिता परिजन रात्रि दो अस्पताल पहुंचे
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । 27 अगस्त की सुबह असलाना रेलवे ट्रैक के पुल के पास मिले चार वर्षीय अज्ञात मासूम लकी की मम्मी-पापा व परिजन विंध्याचल ट्रेन से देर रात करीब 2 बजे दमोह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जिला अस्पताल बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चे से परिजन मिले। इस दौरान कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर, नाइट गस्त थाना प्रभारी हिंडोरिया सरोज ठाकुर और महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक नरेंद्र, मुकुंद राजपूत, कृष्ण भूषण, आरक्षक दशरथ, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक महिला रेशू जैन, छिंदवाड़ा से प्रधान आरक्षक भगवत प्रसाद यादव और भी पुलिस कर्मी और भी अस्पताल स्टाफ मौजूद हैं।