वार्ड वासियों ने वार्ड की समस्याओं को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौपा।
रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा। नगर परिषद क्षेत्र पलेरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 की शीतला माता मंदिर प्रांगण के बाजू में नाला निकला है जिसमें वार्ड वासियों को निकलने में परेशानी होती है बरसात के मौसम में वार्ड वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर वार्ड वासियों ने भाजपा युवा नेता संजय अहिरवार को आप बीती सुनाई तो संजय अहिरवार ने नगर परिषद पलेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी इम्तियाज हुसैन से बात कर समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।
वार्ड क्र.13 में स्थित शीतला मन्दिर प्रान्गण के बीच में नाला निकला हुआ है उसकी पुराई करने एवं नाली निर्माण के लिये खाई की पुलिया से पावर हॉउस (पानी की टंकी ) तक जो सी.सी.रोड का निर्माण हुआ था उसके बीच में शीतला मन्दिर की बॉउण्डरी के बाजु में 30 मी.रोड छोड़ दिया गया है। उसका निर्माण जल्द हो इसके लिये भाजपा नेता संजय अहिरवार (संजू बाबा) को सीएमओ के नाम एक ज्ञापन दिया गया।