क्राइम
नगर में हुई लगभग 3 लाख की चोरी का पुलिस ने चौबीस घण्टे में किया खुलासा
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी, गैरतगंज।
गैरतगंज । नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती से अंकुश लगाते हुई नगर के टेकापार में रंजीत पिता गजराज सिंह यादव के घर हुई चोरी का पर्दाफास करते हुए आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा पिता कमल सिंह विश्वकर्मा निवासी वार्ड 2 गैरतगंज को पकड़ कर गैरतगंज पुलिस ने लगभग 3 लाख रु की चोरी का खुलासा करते हुये बतलाया कि अभी हाल ही में नगर से चोरी हुई दो मोटरसाइकिले और एक अन्य चोरी का खुला किया है।
आरोपी को पकड़ने में गैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आज़ाद, एएसआई वरुण सक्सेना, सीएम मसकोले, राजेश गौतम, दीपक वर्मा, रमेश गौर सहित पुलिस स्टॉप मौजूद रहा।