मध्य प्रदेश

प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे शासन की योजनाओं का लाभ – कलेक्टर

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

रायसेन । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के लिए निर्धारित बिन्दुवार जानकारी तैयार करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर भार्गव ने विभिन्न कोविड कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए अनुग्रह सहायता योजना, कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति, बाल कल्याण सहित अन्य योजनाओं के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति, इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिए कि कोविड कल्याण योजनाओं के प्रकरण लंबित रहने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अधिक से अधिक कराएं वृक्षारोपण
उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान जिले में अब तक हुए वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए जिला पंचायत सीईओ, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने जिले मे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश सीएमएचओ, ई पीडब्ल्यूडी को दिए ताकि ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो सके।
स्व-सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज कराने के निर्देश
कलेक्टर भार्गव ने जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी लेते हुए रोजगार मेलों के आयोजन के निर्देश दिए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की जानकारी लेते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेषकर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, इसलिए अधिक से अधिक स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराएं ताकि वह रोजगार प्रारंभ कर सकें।
कलेक्टर ने मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए किसानों को एसएमएस प्रेषित किए जाने, उपार्जन के पश्चात किसानों को भुगतान की जानकारी ली। साथ ही जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसान खाद के लिए परेशान ना हो। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
व्यक्तिगत रूचि लेकर करें शिकायतों का निराकरण
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनेक विभागों में 300 दिवस से अधिक समयावधि की कई शिकायतें लंबित हैं। संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराएं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शिकायत का निराकरण होने पर संबंधित शिकायतकर्ता को मोबाईल पर सूचित कराने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button