देश विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

युवक बोला, फिर जेल जाना था, इसलिए दी धमकी
नई दिल्ली ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की ओर मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम सलमान है और इसने दिल्ली पुलिस के पीसीआर 100 पर फोन करते धमकी देते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार देगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र 22 साल बताई जा रही है और उसे खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी युवक सलमान को हिरासत में ले लिया है और कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक सलमान के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है और वह जेल से फिलहाल जमानत पर रिहा है। आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह दोबारा जेल जाना चाहता था इसलिए उसने धमकी भरा कॉल किया था।
आपको बता दें कि बीते साल नवंबर माह में भी दिल्ली पुलिस ने एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया था। उसने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी थी। दिल्ली पुलिस ने इसके फौरन बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसने नशे में ही पुलिस को कॉल कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

Related Articles

Back to top button