वन विकास निगम की दो सौ एकड़ भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में लगातार कार्यवाही की जा रही है । कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को ढीमरखेड़ा विकासखंड मैं वन विकास निगम की दो सौ एक एकड़ भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया । ढीमरखेड़ा के उमरपानी गांव से लगी वन विकास निगम कुंडम परियोजना की भूमि है जिसमें लगभग दो सौ एकड़ भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा था । मंगलवार को एसडीएम ढीमरखेड़ा नदीमा शीरी की उपस्थिति मैं राजस्व , पुलिस व वन विकास निगम की संयुक्त टीम ने लोगों के कब्जे हटाने की कार्यवाही की और दो सौ एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । साथ ही लोगों को दोबारा कब्जा ना करने की हिदायत भी दी गई और कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर मुनादी भी कराई गई । इस दौरान एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी, कुंडम परियोजना से सीमा द्विवेदी , तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग का अमला मौजूद था ।