पति पत्नी का संदिग्ध अवस्था में कुएं में उतराते मिले शव
रिपोर्टर : मनीष यादव, टीकमगढ़।
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के थाना खरगापुर अन्तर्गत ग्राम मातौल के पति पत्नी हरिकिशन रैकवार एवं खुमनी बाई रैकवार काफी लंबे समय से अपने खेत पर निवास करते थे और हंसी खुशी रहते थे लेकिन मंगलवार की सुबह दोनों पति-पत्नी के शव कुए में उतारते मिले मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है ।
बता दें कि जहां पर दोनों पति पत्नी रहते थे वहां पर खून के निशान भी मिले हैं ऐसे में उन दोनों की मौत में कुछ ना कुछ रहस्य जरूर छुपा हुआ है अब इस मामले की जांच बारीकी से करने में पुलिस जुट गई है।
घटनास्थल पर एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार एवं देरी चौकी थाना की पुलिस और खरगापुर थाने की पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया है और सवेरे जैसे ही हमें सूचना मिली तो तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया जब मृतकों के बेटे और बहू से पूछा तो बेटे ने बताया कि मुझे कमलू कुशवाहा के द्वारा घटना की जानकारी दी गई तो मैं तुरंत ही अपने खेत पर आया और देखा कि मम्मी पापा के शव कुए में उतरा रहे है। जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। उनके बेटे सुखदीन ने बताया कि किसी से कोई वाद विवाद नहीं था पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शवों को कुंआ से निकालकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए खरगापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।