क्राइम

लाइसेंस की आड़ में बंदूक सुधारने वाला बनाता था अवैध हथियार

सिरोंज (विदिशा) । सिरोंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली जब एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा था पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो पूरी की पूरी हथियार बनाने की फैक्ट्री का पता चला उक्त कार्रवाई का खुलासा पत्रकार वार्ता में करते हुए सिरोंज एसडीओपी अजीत पटेल व नगर निरीक्षक गिरीश दुबे ने बताया कि नगर में बंदूक सुधारने का लाइसेंस रमेश विश्वकर्मा के पास है जिसका पुत्र अनिल विश्वकर्मा बंदूक सुधारने की आड़ में अवैध हथियार बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचता था
पुलिस ने 2, 22 बोर की राइफल व 3 पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए वह 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । सूत्र बताते हैं कि अवैध हथियार बनाने का काम पिछले कई दिनों से पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था लेकिन पुलिस को आज तक भनक नहीं लगी अब देखने वाली बात यह होगी कि कितने अवैध हथियार बेचे गए यह पुलिस कब लगा पाती है या नहीं !

Related Articles

Back to top button