अज्ञात हत्यारों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच पड़ताल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सिलौड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात घर में अकेली महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से क्षेत्र में ने सनसनी फैल गई।
52 वर्षीय नीतू जायसवाल घर में अकेली थी और उनकी रक्त रंजित लाश शनिवार सुबह घर के भीतर पड़ी मिली। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल हत्यारों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय नीतू जायसवाल के रूप में हुई है, जो दशरमन गांव स्थित अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान और जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला को सिर के पीछे गोली मारी गई है, जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने अधिकार में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी शाहिद खान को निर्देश दिए हैं कि हर पहलू से जांच कर जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाए।



