धार्मिक

अनोखी प्रतिमा, मां दुर्गा की झांकी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

रायसेन। रायसेन के रॉयल सिटी में मां दुर्गा की झांकी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र साबूदाना, तुअर दाल, मूँग दाल, चना दाल और मसूर की दाल से बनी हुई प्रतिमा को देखने बड़ी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
मां नवरात्रि के पावन त्यौहार पर मां जगदंबे की भक्ति में हर कोई लीन है, लेकिन रायसेन के रॉयल सिटी में लगाई हुई मां जगदंबा की झांकी में मां दुर्गा की प्रतिमा को साबूदाने, तुवर दाल, मसूर दाल,और चने की दाल और से बनाया गया है। तो वही वैक्सीन लगवाने का मैसेज भी दिया गया है आपको बता दें कि कोरोना काल में सभी लोग परेशान नजर आए इसी बात को ध्यान में रखते हुए छोटी-छोटी बच्चियों ने मां जगदंबा की साड़ी में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को भी दिखाया है और यह मैसेज दिया है कि कृपया कोरोना की वैक्सीन को जरूर लागबाये जो भी वैक्सीन आपको उचित लगे उसको लगबाये ताकि कोरोना को देश से भगाया जा सके। वही कॉलोनी में लगी इस झांकी में तुअर दाल, मसूर दाल, चना दाल, और साबूदाने का प्रयोग किया गया है जिसे बनाने के लिए करीब 6 दिन लगे और 24 घंटे मेहनत करने के बाद इस प्रतिमा को अंतिम रूप दिया गया, रॉयल सिटी में रहने बाले लोग बताते हैं कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से ही मां दुर्गे की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया गया है और आज यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और दूर दराज से भी लोग माँ दुर्गा के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुँच रहे है।

Related Articles

Back to top button