कृषिपर्यावरणमध्य प्रदेश
ओलावृष्टि बेमौसम बारिश और शीत लहर से हुआ तुअर और मसूर की फसलों के नुकसान
सिलवानी। मंगलवार की सुबह से ही तहसील के अनेकों ग्रामों में बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से मसूर और तुअर की फसलों को नुकसान हुआ है। अचानक हुई बेमौसम बारिश से सिलवानी और आसपास के क्षेत्रों में किसानों को चिंता में डाल दिया। किसानों के माथे पर चिंता की लकीर देखी जा रही। सुबह करीब 8 बजे बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ करीब 1 घंटे की बारिश और हल्की ओलावृष्टि से सिलवानी और आसपास के क्षेत्रों में खेतों में खड़ी और कटी हुई फसल तुअर मसुर को बेमौसम बारिश और शीतलहर से नुकसान हुआ है।
किसान चिंतित परेशान और आसमानी आफत का कहर देख सहम उठे। मंगलवार को आसमान में घने बादलों के बिजली गर्जना के साथ कई जगह ओलावृष्टि और आंधी के साथ बारिश हुई जिससे किसानों को फसलों में नुकसान हुआ है।