अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर वीर अहीर निर्माण सेना ने राष्ट्रपति महामहिम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायसेन। अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम गुरुवार को रायसेन में डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन को वीर अहीर निर्माण सेना द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
1962 युद्ध में रेजांगला चौकी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने 114 शहीदों के सम्मान में इस तारीख को देश-विदेश में रेजंगला दिवस के रुप में मनाया जाने लगा है 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर को रेजांगला चौकी पर एक युद्ध हुआ था जिसकी वीरता का दूसरा उदाहरण दुनिया में नहीं मिलता 120 वीर अहीर सैनिकों की टुकड़ी मेजर शैतान सिंह भाटी की अगुवाई में दक्षिण ले लद्दाख में रेजांगला चौकी पर तैनात थी जिनके पास हथियार पुराने थे और गोला -बारूद बहुत कम था उधर आधुनिक हथियारों से लैस चीन के 3000 सैनिकों ने हमला किया हमारे सैनिकों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर 40 डिग्री तापमान में इतनी वीरता से युद्ध किया कि 1400 सैनिकों को मार गिराया और चीन को युद्ध विराम के लिए मजबूर कर दिया अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे 114 वीरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी लेकिन अपनी चौकी को चीनियों के हाथ नहीं जाने दिया । इस वीरता के लिए टुकड़ी को एक परमवीर चक्र 8 वीर चक्र 4 सेना मेडल और एक अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया सूर वीरों में अति सूरवीर अहीर इस उपाधि से सरकार ने उन्हें नवाजा और लेह लद्दाख में अहीर धाम नाम से उनका एक स्मारक बनवाया इसी विषय अंतर्गत यादव वीर अहीर समाज ने देश के लिए जब भी जरूरी पड़ी है शहादत दी है आगे और भी देश के लिए शहादत देते रहेंगे इसलिए आज वीर अहीर सेना रायसेन ने जिला अध्यक्ष राम यादव के नेतृत्व में रेजिमेंट बनाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की।