धार्मिक

नर्मदा बोरास घाट के लिए गढ़ी से पैदल यात्रियों का जत्था रवाना

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव, गढ़ी
गढ़ी। गढ़ी से नर्मदा जी के लिए बोरास घाट के लिए ग्राम गढ़ी से सैकड़ों की तादाद में पैदल यात्रा करते हुए एवं ढोल नगाड़ों के साथ जत्था रवाना हुआ जिसमें हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया एवं पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनीष शर्मा के तत्वधान में गढ़ी से लगभग सो लोगों का जत्था रवाना हुआ जो कि 3 दिन की पैदल यात्रा करके पूर्णिमा के दिन नर्मदा तट बोरास घाट में स्नान करेंगे एवं पूजन अर्चना करके भंडारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button