ग्राम खजरी में शीध्र मिलेगा नल जल योजना द्वारा घर घर में पानी
ग्रामीणों ने विधायक मलैया से की बात, विधायक ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया से मिला और ग्राम खजरी में शीध्र ही नल जल योजना द्वारा ग्राम खजरी में घर-घर पानी की मांग की। जिस पर दमोह विधायक जयंत मलैया ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष से बात कर शीघ्र ही समुचित व्यवस्था करने को कहा। विभागीय अधिकारियों के साथ बात करके तथा बुलाकर खजरी में इस योजना को जल्द से जल्द चालू करने के लिए कहा । विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य ग्राम खजरी में किया जाएगा जिससे ग्रामीण जनों को जल्दी से जल्दी पानी प्राप्त हो सके।
ग्रामीण भीम पटेल ने बताया कि दमोह विधायक जयंत मलैया के समक्ष ग्राम खजरी में नल जल योजना अंतर्गत कार्य कराने की बात रखी जिसपर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, नल जल योजना द्वारा घर घर पानी पहुंचाया जाएगा जिसके लिए ग्राम खजरी में ही टंकी का निर्माण तथा पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी। खजरी ग्राम में इस आशय की मांग कई दिनों से की जा रही थी।
प्रतिनिधि मंडल में ग्राम से आर सी पटेल भारतीय किसान संघ प्रदेश मंत्री, भीम पटेल, लखन पटेल, विजय मुक्कदम, रमेश तिवारी, अनुरुध सिंह ठाकुर, गंगाराम पटेल, काशीराम पटेल पूर्व सरपंच, उनके साथ कई गणमान्य साथी आए।