मध्य प्रदेश
आपकी सरकार आपके साथ अभियान में वार्ड नंबर 2 हुआ शिविर
सिलवानी। आपकी सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत सोमवार को वार्ड नंबर 2 टेकरी मंदिर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शासन की मंशा अनुसार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर तक पहुंचाने हेतु वार्ड नंबर 2 में टेकरी मंदिर दशहरा मैदान पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पेंशन स्वीकृति एवं नल कनेक्शन तथा समग्रआईडी में नाम जोड़ने हेतु 8 आवेदन प्राप्त हुए जिनका शिविर के माध्यम से तत्काल निराकरण किया जाकर पात्रता अनुसार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हित लाभ दिया गया। इस दौरान तुलसीराम यादव, संजय तिवारी, संजू सेन, धर्मदास चढ़ार, राजेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। वही नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहकर लोगो की समस्याओं को सुना।