दुकानदार पर लुटेरों ने चलाई गोली, लूट की नीयत से दुकान में घुसे थे लुटेरे
गैरतगंज गैरतगंज तहसील के देवनगर (देहगांव) में एक दुकानदार पर लुटेरों द्वारा लूटने की नीयत हमला कर दिया। लुटेरों ने बंदूक से फायर किया जिसमें दुकानदार की अंगुलियो में चोट आई है। देहगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर देवनगर (देहगांव) निवासी संजय जैन जिनकी देवनगर में इलेक्ट्रॉनिक एंड हाडवेयर की दुकान है। गुजरी रात को देवनगर के ही रहने वाले संदीप धाकड़ ने संजय जैन की दुकान में घुस कर बंदूक की नोक पर लूट करने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर दुकान संचालक संजय जैन पर संदीप धाकड़ और लोकेश धाकड़ ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आई है। फिर भी संजय जैन ने आरोपियों को पकड़ लिया जिससे बौखलाये लुटेरों ने बंदूक से हमला कर दिया लेकिन संजय जैन की किस्मत अच्छी थी कि गोली हाथ की उंगली में लगी जिससे संजय जैन की जान बच गई और भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।