ठेकेदारों पर मेहरबान अधिकारी, आखिर क्यों नहीं हो पा रही कार्यवाही
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। पिछले 3 बरसो पूर्व से नगर साईं खेड़ा में सीवरेज लाइन एवं उसके बाद नर्मदा जल योजना पाइप लाइन को बिछाने हेतु खोदी गई नगर साईंखेड़ा के समस्त 15 वार्डो की सड़कें खस्ताहाल हो गईं, कहीं कहीं सड़कों पर गड्ढे नजर आ रहे हैं। और कहीं-कहीं दलदल कीचड़ मची हुई है व कहीं सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि गिट्टी की समतल सड़क को गड्ढों के बीच खोजना पड़ रहा है। कही-कहीं गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। और कहीं कहीं तो सड़कों ने नहर का रूप ले लिया। विकास की चुगली करती कई सड़कें तो लंबे अर्से से खराब हैं परंतु सुधार की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर का मेन रोड जो नगर परिषद से चांदनी चौक होता हुआ दादाजी धुनी वालों के दरबार जाता है विगत दो-तीन वर्षों से खुदा पड़ा है जिससे लोग को दलदल में निकलने में बहुत परेशानी हो रही है और आये दिन बाहन फिसल कर गिर रहे हैं। नगर के रहवासी शासन से लेकर प्रशासन तक से फरियाद कर चुके है। परंतु सड़क नहीं बनीं तो नहीं बनी। करीब 3 बरसात निकल जाने के बाद भी नगरवासी इन खस्ताहाल सड़कों से गुजरने को विवश हैं नगर के लोग। कई बार इन सड़कों से गुजरते समय दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोट खा चुके हैं। अनेक वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
आखिर इन सड़कों की सुध कब लेगा शासन- प्रशासन
क्योंकि नगर की सड़कें 2 -3 साल से बन नहीं रही पर बनी बनाई सड़कें ही सीवरेज लाइन एवं नर्मदा लाइन वाले ठेकेदार बर्बाद कर रहे हैं। अब आगे देखते हैं कि आखिर रोड निर्माण का कार्य कब से चालू होता है, क्योंकि साईंखेड़ा का विकास नहीं विनाश ही हो रहा है । गत 5 वर्षों से, क्या इसी प्रकार से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता रहेगा दादा धूनी वालों का नगर साईंखेड़ा।