मध्य प्रदेश
157 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर मां अंबे की करेंगे आराधना
नगर से युवाओं का जत्था हुआ रवाना
सिलवानी। नवरात्रि पर्व पर सलकनपुर की पैदल यात्रा के लिए यात्रियों को बुधवार रात्रि में शिव मंदिर गांधी आश्रम के सामने आयोजित कार्यक्रम में सलकनपुर की पांच दिवसीय पैदल यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का नगर के युवकों ने फूल माला एवं श्रीफल से स्वागत किया। युवाओं का यह जत्था सलकनपुर तक कि 157 किलोमीटर की यात्रा पांच दिन में पूर्ण कर माता के दरबार में पहुंचेंगे। वहीं पूजा अर्चन कर नगर एवं देश की समृद्धि की कामना करेंगे। युवाओं को विदा कर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तरुण शर्मा, सोनू यादव, गोलू सक्सेना, रिंकू राय, सुधीर साहू आदि उपस्थित रहे।